2009-05-18 18:32:10

भारतीय प्रधान मंत्री श्री सिंह ने इस्तीफा दिया

भारतीय प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह ने 18 तारीख को राष्ट्रपति सुश्री पाटिल से भेंट करने के बाद औपचारिक रुप से पाटिल को मंत्रिमंडल का इस्तीफा सौंप दिया। पाटिल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नयी सरकार बनने तक सिंह को काम करने को कहा।

भारतीय चुनाव आयोग के आयुक्त18 तारीख दोपहर बाद औपचारिक रुप से राष्ट्रपति को लोकसभा के नए सदस्यों की नामसूची देंगे। राष्ट्रपति दफ्तर के अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए 19 तारीख को नए मंत्रिमंडल का गठन करेगा। मनमोहन कांग्रेस के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार हैं, जो इस बात का द्योतक है कि मनमोहन सिंह नयी सरकार का नेतृत्व करेंगे।

भारत प्रधान मंत्री सफ्तर के अधिकारी ने कहा कि नया मंत्रिमंडल 20 तारीख या 22 तारीख को पद ग्रहण की शपथ लेगा ।(होवेइ)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040