2009-05-18 18:15:53

इस वर्ष चीन के आधे से ज्यादा संग्रहालय निशुल्क खुले हैं

18 मई अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस है। उस दिन, चीनी राष्ट्रीय सांस्कृतिक धरोहर ब्यूरो ने घोषणा की कि इस वर्ष चीन 300 से ज्यादा संग्रहालयों को मुफ्त खोला जाएगा। यह इस बात का द्योतक है कि चीन के 2400 से ज्यादा विभिन्न किस्मों के संग्रहालयों में आधे से ज्यादा को मुफ्त खोला गया है ।

गत वर्ष के अप्रैल माह में चीन के कुछ संग्रहालयों में प्रवेश के टिकट माफ किए गए। अब तक चीन ने कुल मिलाकर 1007 संग्रहालय निशुल्क खोले हैं। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2008 में इन संग्रहालयों ने 15 करोड़ दर्शकों को आकर्षित किया है, जो वर्ष 2007 की तुलना में दर्शकों की संख्या 1.6 गुना बढ़ी है। संग्रहालय का दौरा करना दिन ब दिन लोगों का आराम करने का जीवन तरीका बन चुका है।

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर चीन के अनेक प्रांतों व शहरों ने अनेक संगोष्ठियों व प्रदर्शनियों का आयोजन किया और संग्रहालय के प्रति लोगों की समझ व रुचि और मजबूत हुई है। चीन के एकमात्र पानी के नीचे निर्मित संग्रहालय को भी औपचारिक रुप से खोला गया है और उत्तर पूर्वी चीन के भारी उद्योग अड्डे ल्याओ नींग में औद्योगिक अवशेष संग्रहालय की स्थापना की घोषणा भी की गयी है। (श्याओयांग)