2009-05-18 18:00:41

नेपाल में रेल-गाड़ी में गैस की टंकी में विस्फोट हुआ

नेपाली अखबार हिमाल्यन टाईम्स में 18 मई को छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण नेपाल में एक रेल-गाड़ी में 17 मई को गैस की टंकी में विस्फोट हुआ, जिससे 30 लोग घायल हुए हैं। नेपाल के एक सशस्त्र संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

स्थानीय रेल विभाग के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि गैस की एक टंकी इस रेल-गाड़ी के प्रथम श्रेणी के डब्बे में रखी गई थी। काठमांडू से जनकपुर के रास्ते में टंकी में विस्फोट हुआ। अधिकांश घायल महिलाएं और बच्चे हैं।

दक्षिण नेपाल में सक्रिय रहे सशस्त्र संगठन तराई सेना के जिम्मेदार व्यक्ति ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। इस संगठन ने कई बार दक्षिण नेपाल में विस्फोट व अपहरण किए हैं। (ललिता)