भारतीय प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह ने 18 तारीख को राष्ट्रपति सुश्री पाटिल से भेंट करने के बाद औपचारिक रुप से पाटिल से मंत्रिमंडल इस्तीफा दिया। पाटिल ने इस्तीफा का स्वीकार किया है और नयी सरकार स्थापिक होने से पहले सिंह को कर्तव्य पूरा करने की मांग दी।
भारत चुनाव समिति के अध्यक्ष ने 18 तारीख दोपहर बाद औपचारिक रुप से राष्ट्रपति से लोकसभा के नए सदसयों का नामसूची देने की तैयारी की है। राष्ट्रपति दफ्तर के अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व वाला यूपीए 19 तारीख को नए मंत्रिमंडल की स्थापना करेगा। मनमोहन कांग्रेस के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार हैं, इस बात का द्योतक है कि मनमोहन सिंह नयी सरकार का नेतृत्व करेंगे।
भारत प्रधान मंत्री सफ्तर के अधिकारी ने कहा कि नया मंत्रिमंडल 20 तारीख या 22 तारीख को पद ग्रहण की शपथ लेगा(होवेइ)