2009-05-18 17:41:20

श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लिट्टे के कम से कम 5 वरिष्ठ नेता मारे गए हैं

श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय ने 18 तारीख को कहा कि सरकारी सेना ने 17 एवं 18 तारीख को श्रीलंका के उत्तरी पूर्वी भाग में स्थित सरकार विरोधी लिट्टे के अंतिम पड़ाव पर हमला किया और कम से कम लिट्टे के 5 वरिष्ठ सरगनाओं को मार गिराया है।

श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकारी सेना ने 18 तारीख के तड़के की सैन्य कार्यवाई में लिट्टे के सदस्यों द्वारा लिट्टे के सरगना प्रभाकरण के बड़े बेटे एवं लिट्टे के सूचना व तकनीक मंत्रालय के अधिकारी चार्लस एन्थोनी के भागने में मदद देने की कुचेष्टा नष्ट की और एन्थोनी को मार गिराया।

श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय ने साथ ही कहा कि सरकारी सेना को अन्य 4 लिट्टे के वरिष्ठ सरगनाओं के शवों का भी पता लगा है, जिन में लिट्टे के राजनीतिक नेता नादेसन, लिट्टे के शांति सचिवालय के जिम्मेदार व्यक्ति पुलीदेवान और लिट्टे के सर्वोच्च सैन्य नेताओं में से एक रमेश आदि शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उक्त चार आदमी 17 की सैन्य कार्यवाई में मारे गये हैं।

(श्याओयांग)