2009-05-18 17:35:52

चीन में ए.एच.1 एन.1 फ्लू का प्रथम विषाणु जेनोम माला बनाया गया

चीनी रोग रोकथाम व नियंत्रण केंद्र द्वारा 18 तारीख को जारी खबर के अनुसार, चीन के भीतरी इलाके में विदेशों से आयातित ए.एच.1 एन.1 फ्लू के प्रथम विषाणु को सफलता से अलग कर संपूर्ण जेनोम माला की मैपिंग पूरी की गयी है।

विश्लेषण के बाद पता लगा है कि यह विषाणु अमरीका में पाए गए विषाणु के समान ग्रुप का है।

चीन के भीतरी इलाके में ए.एच.1 एन.1 फ्लू का प्रथम विषाणु जो सफलता से अलग किया गया है, वह बाद में रोग निदान के लिए टेस्ट, टीका बनाने और संक्रमण व्यवस्था के अनुसंधान आदि विभिन्न संबंधित कार्यों के लिए आधार का काम करेगा। हाल में इस जेनोम माला की सूचना विश्व सार्वजनिक माला डेटा जीन बैंक आदि संबंधित डेटा में सुरक्षित की गयी है, ताकि विश्व के वैज्ञानिक इस का प्रयोग करके ए.एच.1 एन.1 फ्लू का विश्लेषण व निगरानी कर सकें। (श्याओयांग)