नेपाल की संविधान सभा के अध्यक्ष सुभाष नेमवांग ने 17 तारीख की दोपहर बाद कहा कि उन्होंने संविधान सभा के 350 सदस्यों से नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के नेता श्री माधव कुमार नेपाल को नयी सरकार का नेतृत्व करने का समर्थन देने का संयुक्त हस्ताक्षर पत्र प्राप्त किया है।
नेपाल की संविधान सभा में कुल 601 सदस्य हैं। जिसे आधे से ज्यादा सदस्यों का समर्थन प्राप्त हो तो उसे नयी सरकार का गठन करने का अधिकार प्राप्त होगा । श्री नेमवांग ने कहा कि संविधान सभा के संबंधित कार्यक्रम के अनुसार नए प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाएगा।
नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने नेपाली कांग्रेस और अन्य 20 पार्टियों के साथ श्री माधव कुमार नेपाल को नया प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया है। (पवन)