श्रीलंका सरकार ने 17 मई को कहा कि श्रीलंका सरकार लिट्टे के हथियार डालने के बयान पर विश्वास नहीं कर सकती है। सरकारी सेना लिट्टे के बचे खुचे व्यक्तियों के खिलाफ सैन्य कार्यवाही पूर्ण रूप से विजय प्राप्त करने तक जारी रखेगी।
लिट्टे समर्थक वेबसाइट तमिलनेट में उसी दिन कहा गया कि लिट्टे के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता सेल्वरासा पथमानथान ने वक्तव्य जारी कर कहा कि सरकारी सेना व लिट्टे के बीच युद्ध का अंत निकट है और इस संगठन ने हथियार डालने का फैसला किया है।
श्रीलंका की सेना के प्रवक्ता नानयाक्करा ने कहा कि सरकार उक्त प्रचार पर विश्वास नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि उत्तरी सुरक्षित क्षेत्र में सरकारी सेना की लिट्टे के खिलाफ सैन्य कार्यवाही जारी है। लिट्टे भी प्रतिरोध कर रहा है। उन्होंने लिट्टे के नेता प्रभाकरण की मृत्यु के बारे में जारी रिपोर्ट को मानने से अभी इंकार किया है। (मीनू)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |