2009-05-18 16:18:47

थाइवान जलडमरूमध्य मंच शामन में आयोजित

थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच गैरसरकारी आवाजाही की अहम गतिविधि यानी थाइवान जलडमरूमध्य मंच का समारोह 17 तारीख को दक्षिण पूर्व चीन के फुच्यान प्रांत के शामन शहर में आयोजित हुआ. दोनों तटों के आर्थिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक व धार्मिक जगतों से आए 1700 से अधिक प्रतिनिधियों ने समारोह में भाग लिया। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष चा छिंगलिन ने समारोह में कहा कि दोनों तटों के बीच गैर सरकारी आवाजाही का निरंतर गहरा विकास हो रहा है, जो दोनों तटों के संबंधों के शांतिपूर्ण विकास के लिए और अधिक मजबूत जन आधार बना सकेगा तथा बेहतर सामंजस्यपूर्ण वातावरण तैयार कर सकेगा।

सूत्रों के अनुसार थाइवान जलडमरूमध्य मंच का यह समारोह मुख्यभूमि की 26 संस्थाओं और थाईवान की 28 संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक बड़े आकार वाली गैर सरकारी आवाजाही गतिविधि है। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष चा छिंगलिन ने समारोह में भाषण देते हुए कहा कि थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के देशबंधु यहां एकत्र होकर नाना प्रकार की गतिविधियों में भाग ले रहे हैं, जो दोनों तटों के बीच गैर सरकारी आवाजाही की एक शानदार घटना है और दोनों तटों के बीच वर्तमान संबंधों के शांतिपूर्ण विकास की एक ज्वलंट झलक है। श्री चा छिंगलिन ने कहाः

नयी परिस्थिति में थाइवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के संबंधों के शांतिपूर्ण विकास को बढ़ावा देने केलिए सब से महत्वपूर्ण है कि प्रबल रूप से दोनों तटों के देशबंधुओं में आवाजाही बढ़ाया जाए और दोनों तटों के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग विस्तृत किया जाए। हमें आदान प्रदान और सहयोग को सब से व्यापक क्षेत्रों व बुनियादी स्तरों तक बढ़ाना चाहिए और व्यापकत्म तौर पर जन समुदाय को सहयोग में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा प्रत्यक्ष आवाजाही बढ़ायी जाए और दोनों तटों के देशबंधुओं में मेलमिलाप व सहयोग को और गहरा बनाया जाए।

इधर के सालों में दोनों तटों के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक आदान प्रदान शून्य से विकसित होकर अब जोरदार रूप से चल रहा है, इस अच्छी स्थिति के लिए दोनों तटों के देशबंधुओं का असाधारण योगदान भी है। आदान प्रदान के दौरान दोनों तट के लोग एक दूसरे से सीखते हुए परस्पर समर्थन व सहायता करते हैं और आपसी समझ व मैत्री बढ़ाते हैं। इस के बारे में अनुभव बताते हुए चीनी कोमिंगतांग पार्टी के उपाध्यक्ष चू लिलुन ने कहा कि दोनों तटों के बीच जानकारी और समझ बढ़ने के परिणामस्वरूप पहले की गलतफहमी और दूर होगी। उन्हों ने कहाः

दोनों तटों के बीच अलगाव हुए 60 साल हो गये हैं, दोनों तटों की बोली में भी कुछ न कुछ अन्तर आया है, लेकिन जब हम एक दूसरे के प्रति समझ बढ़ाते और संपर्क कायम करते, तो पाया कि हम में गलतफहमी दूर हो गयी और मतभेद को अलग रखकर समानता की खोज की जा सकती है और आवाजाही बढाकर सहयोग किया जा सकता है।

श्री चा छिंगलिन ने कहा कि मुख्यभूमि पक्ष अपने के और अधिक लोगों को थाइवान में पर्यटन व यात्रा के लिए प्रोत्साहित करती है, ताकि थाइवान के प्रति मुख्यभूमि के लोगों की समझ बढ़ जाए तथा ज्यादा थाइवानियों के साथ दोस्ती कायम की जाए। साथ ही मुख्यभूमि थाइवानी जन समुदाय का मुख्यभूमि में आने के लिए स्वागत करती है और थाइवान की मिनचिन पार्टी के सदस्यों का भी मुख्यभूमि का दौरा करने के लिए स्वागत करती है । उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि दोनों तटों के बीच गैरसरकारी आवाजाही के निरंतर विकास से दोनों तटों के संबंधों के शांतिपूर्ण विकास के लिए और मजबूत जन आधार तैयार किया जाएगा तथा और सामंजस्यपूर्ण अच्छा वातावरण बनाया जाएगा।

उन्हों ने कहा कि भविष्य में दोनों तटों के संबंधों के विकास के रास्ते में दोनों पक्षों को सलाह मशविरे के जरिए आर्थिक व सांस्कृतिक सवालों का समाधान करना चाहिए, यहां तक राजनीतिक गुत्थियों को सुलझाया जाएगा। यह कार्य सफल हो या नहीं, वह दोनों तटों के जन समुदायों के इरादे और प्रयासों पर निर्भर करता है। दोनों तटों के बीच आवाजाही लोगों की आवाजाही है, दोनों तटों के संबंधों का शांतिपूर्ण विकास दोनों तटों के देशबंधुओं की समान कोशिशों पर भरोसा करता है।

चीनी राज्य परिषद के थाइवानी मामला कार्यालय के प्रधान वांग ई ने समारोह में थाइवान को उदारता देने वाली आठ सूत्रीय नयी नीति घोषित की ,जिस में थाइवान में पूंजी के निवेश, थाइवानी उत्पादों की खरीददारी में वृद्धि तथा मुख्यभूमि के लोगों को थाइवान में पर्यटन करने के लिए प्रोत्साहन आदि शामिल हैं ।