2009-05-18 09:52:04

मालदीव की यात्रा करने वाले चीनियों की संख्या में वृद्धि दर प्रति वर्ष 15 प्रतिशत

 चीन और दक्षिण एशियाई देशों के आर्थिक व व्यापारिक संबंध दिन ब दिन घनिष्ठ होने के चलते मालदीव की यात्रा करने वाले चीनियों की संख्या में वृद्धि दर प्रति वर्ष 15 प्रतिशत तक पहुंची ।
चीन स्थित माल्दीव के राजदूत श्री अहमद लतीफ़ ने संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2008 में मालदीव की यात्रा करने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या चालीस हज़ार को पार कर गई, जो इस के पूर्व वर्ष की तुलना में 15.4 प्रतिशत अधिक है । चालू वर्ष की पहली तिमाही में वैश्विक वित्तीय संकट के कारण मालदीव की यात्रा करने वाले पश्चिमी देशों के पर्यटकों की संख्या कम हो रही है, जबकि चीनी पर्यटकों की संख्या बढ़ने का जबरदस्त रूझान बरकरार  है ।
पता चला है कि मालदीव 1190 द्वीपों से गठित है, जहां के सूर्य की प्रचुर किरणें, सुन्दर समुद्री जीव, स्वच्छ सफेद रेत दुनिया भर में इसे एक मशहूर पर्यटन स्थल बनाते हैं । (श्याओ थांग)