2009-05-18 09:31:19
श्रीलंकाई सेना ने सुरक्षित क्षेत्र से सभी आम लोगों को बचाया
श्रीलंकाई सेना ने 17 मई को कहा कि वर्तमान में सरकारी सेना ने लिट्टे द्वारा अधिकृत सुरक्षित क्षेत्र में प्रवेश किया और वहां से सभी आम लोगों को बचाया है।
श्रीलंकाई सेना के प्रवक्ता नानायाकार ने कहा कि पिछले 72 घंटों के भीतर सरकारी सेना ने सुरक्षित क्षेत्र से लगभग 50 हजार आम लोगों को बचाया है, जिन में से 36 हजार पिछले एक दिन में बचाए गए हैं।
नानायाकार ने कहा कि लिट्टे के नेता प्रभाकरण सुरक्षित क्षेत्र में अल्पसंख्यक सशस्त्र तत्वों का नेतृत्व कर लड़ाई लड़ रहे हैं।
लिट्टे की वेबसाइट तमिलनेट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर 3 हजार आम लोगों की सुरक्षित क्षेत्र में मौत हुई है और 25 हजार घायल हुए हैं। वर्तमान में श्रीलंका सरकार ने लिट्टे के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है। (रूपा)