2009-05-17 18:58:30

सहायता के रूप में चीन सरकार द्वारा दिए गए प्रथम खेप के तम्बू श्रीलंका पहुंचे

श्रीलंकाई आम लोगों को पुनर्वास करने की सहायता देने के लिए चीन सरकार द्वारा दिए गए प्रथम खेप के तम्बू 17 मई को कोलोम्बो के भंडारानाइक अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।

श्रीलंकाई राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार ने राष्ट्रपति, श्रीलंका सरकार व श्रीलंकाई जनता की ओर से चीनी जनता व चीन सरकार का हार्दिक आभार किया और कहा कि अब उत्तर श्रीलंका में सशस्त्र मुठभेड़ से बहुत से आम लोग बेघरवार हो गए हैं। चीन ने समय पर श्रीलंका को तम्बू दिए, जो पुनर्वास काम के लिए भारी सहायता होगा। इससे श्रीलंका और चीन दोनों देशों की जनता के बीच गहरी दोस्ती जाहिर हुई है।

श्रीलंका स्थित चीनी राजदूत यांग श्योफिंग ने कहा कि चीन और श्रीलंका हमेशा से एक दूसरे का समर्थन करते रहते हैं। श्रीलंका के मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश के नाते चीन की हार्दिक आशा है कि श्रीलंका में सामाजिक स्थिरता व आर्थिक विकास बनाए रखा जाएगा और राष्ट्रीय सुलह की स्थापना की जाएगी। (ललिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040