2009-05-17 17:14:45

श्रीलंका सरकारी सेना ने लिट्टे के नियंत्रित अंतिम समुद्री सीमांत क्षेत्र पर पुनःअधिकार किया

श्रीलंकाई सैन्य अधिकारी ने 16 मई को कहा कि सरकारी सेना ने उसी दिन सुबह लिट्टे के नियंत्रित अंतिम समुद्री सीमांत क्षेत्र पर पुनःअधिकार किया।

सरकारी थल सेना के ब्रिगेडियर उदाया नानायाकार ने कहा कि सरकारी सेना ने 15 मई को लिट्टे के बचे-खुचे सदस्यों पर हमला किया और 16 मई की सुबह लिट्टे के नियंत्रित अंतिम समुद्री सीमांत क्षेत्र पर कब्जा किया। श्रीलंकाई विदेश मंत्री बोगोलागामा ने इससे पहले कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि हमने इतनी तेजी से आतंकवादी संगठन का सफाया कर दिया है। हमने पूर्वी प्रांतों में लोकतांत्रिक राजनीति की बहाली की है। अब हमारा काम लिट्टे के सदस्यों को गिरफ्तार करना और अपहृत आम लोगों को बचाना है।

इस साल के शुरू से अब तक श्रीलंका के करीब 6500 आम लोग सरकारी सेना व लिट्टे के बीच हुई लड़ाइयों में मारे गए हैं। (ललिता)