पाकिस्तान के विभिन्न स्थलों के पाक-चीन मैत्री संघ के सभी सदस्यों ने 16 तारीख की रात को राजधानी इस्लामाबाद में इकट्ठे होकर पाकिस्तान व चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 58वीं वर्षगांठ मनायी। पाकिस्तान के संघीय मंत्री मुहम्मद खान तथा पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत रो च्याओ ह्वेई आदि लगभग 500 मेहमानों ने गतिविधि में भाग लिया।
श्री मुहम्मद खान ने अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान चीन लोक गणराज्य को मान्यता देने वाले सब से पहले देशों में से एक है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के पिछले 58 वर्षों में दोनों अच्छे संबंधों पर बरकरार रहते हैं। पाकिस्तानी जनता चीन के साथ मैत्री को बड़ा महत्व देती है।
श्री रो च्याओ ह्वेई ने कहा कि पाकिस्तान के साथ चीनी जनता की गहरी दोस्ती है। उसी दिन पाकिस्तानी प्रधान मंत्री गिलानी से मुलाकात के समय पाकिस्तान में बेघरवार आम नागरिकों को पुनर्वास करने में मदद देने के लिए श्री रो च्याओ ह्वेई ने चीन सरकार व चीनी जनता की ओर से श्री गिलानी को 10 लाख अमरीकी डॉलर की राशि सौंप दी। (श्याओयांग)