भारतीय प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह ने 16 तारीख के तीसरे पहर नयी दिल्ली में कहा कि आम चुनाव में विजय पाने वाली भारतीय कांग्रेस पार्टी अपनी पूर्व निश्चित देश विदेश नीति लागू करती रहेगी और आर्थिक व सामाजिक विकास के लक्ष्य को अपने प्रशासन का केंद्र बनाएगी ।
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा उसी दिन जारी चुनाव परिणाम के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगति गठबंधन को कम से कम 261 सीटें मिली हैं और वह फिर एक बार सत्तारुढ़ पार्टी बनी।
श्री सिंह ने उसी दिन के तीसरे पहर नयी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से कहा कि वर्तमान आम चुनाव के परिणाम से जाहिर है कि भारतीय जनता पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस द्वारा अपनायी गयी नीति का समर्थन करती है। कांग्रेस अपनी पूर्व निश्चित देश विदेश नीति के तहत नये पांच सालों का कार्याकाल पूरा करेगी ।
भारतीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी श्री सिंह का नयी सरकार के प्रधान मंत्री का पद निभाने के लिए समर्थन करती है। (श्याओयांग)