श्रीलंकाई सेना ने 16 तारीख को बताया कि सरकारी सेना ने उस दिन की सुबह सरकार विरोधी सशस्त्र संगठन लिट्टे द्वारा नियंत्रित समुद्री तट के अंतिम भाग पर कब्जा कर लिया है ।
श्रीलंकाई सेना के ब्रिगेडियर जनरल नानायक्कर ने कहा कि सरकारी सेना ने 15 तारीख को उत्तर व दक्षिण दोनों दिशा से उत्तर पूर्वी समुद्री तट के छोटे इलाके मे लिट्टे की बची खुची शक्तियों पर हमला बोला । 16 तारीख की सुबह दोनों ओर की सरकारी टुकडियों ने सफलता से लिट्टे द्वारा नियंत्रित समुद्री तट के अंतिम भाग को अपने कब्जे में कर लिया ।
जनरल नानायक्कर ने कहा कि लिट्टे अब समुद्री तट का इस्तेमाल कर सरकारी सेना के साथ मुकाबला नहीं कर सकता है । लिट्टे नियंत्रित भीतरी क्षेत्रों को भी जल्दी से मुक्त कराया जाएगा ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |