2009-05-16 16:23:11

भारतीय लोकसभा चुनाव का प्रारंभिक परिणाम घोषित हुआ ,कांग्रेस सब से बडी पार्टी बनी रही

भारतीय चुनाव आयोग ने 16 तारीख के दोपहर को लोकसभा की 90 प्रतिशत से अधिक सीटों के चुनाव का परिणाम घोषित किया ।प्रारंभिक परिणाम के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में कुल 238 सीटें प्राप्त कीं ,जबकि प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ 154 सीटें प्राप्त कीं ।

कांग्रेस के प्रवक्ता ने 16 तारीख को बताया कि इस आम चुनाव में कांग्रेस की विजय से जाहिर है कि देशवासियों ने पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों का सकारात्मक मूल्यांकन किया ।भारतीय जनता एक स्थिर सरकार के नेतृत्व में सामाजिक व आर्थिक विकास में मौजूद समस्याओं का समाधान करना चाहती है ।

भारतीय लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल को शुरू हुआ और पांच चरणों में चला ।