2009-05-15 17:16:50

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने 48 घंटे में फंसे हुए सभी नागरिकों को मुक्त करने की घोषणा की

श्रीलंकाई सूचना मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति राजापाक्से ने 48 घंटे के अंदर सरकार विरोधी सशस्त्र संगठन लिट्टे के नियंत्रण वाले क्षेत्र में फंसे सभी नागरिकों को मुक्त करने की घोषणा की है ।

राजापाक्से ने 14 तारीख की रात जोर्डन की यात्रा करने के दौरान वहां रह रहे प्रवासी श्रीलंकाइयों को बताया कि श्रीलंका सरकार आने वाले 48 घंटे में युद्ध क्षेत्र में फंसे सभी नागरिकों को बचाएगी और लिट्टे नियंत्रित सभी क्षेत्र पर कब्जा करेगी ।

श्रीलंका सरकार का अनुमान है कि अब लगभग 20 हजार नागरिक युद्ध क्षेत्र में फंसे हुए हैं ।पर संयुक्त राष्ट्र की संबंधित संस्था का कहना है कि कम से कम 50हजार नागरिक लडाई क्षेत्र में फंसे हैं ।