नेपाली काम चलाऊ प्रधान मंत्री प्रचंदा ने 14 मई को काठमांडू में कहा कि नेपाली राष्ट्रीय विधान सभा में नई सरकार के गठबंधन के बारे में फैसला सुचारू रूप से पारित किया जाएगा। उन के नेतृत्व वाली नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) नई सरकार के गठन को नहीं रोकेगी।
उन्होंने कहा कि अगर अन्य पार्टियां अस्थाई संविधान के नियमों के अनुसार राष्ट्रीय विधान सभा में बहुमत प्राप्त करती हैं, तो वह नई सरकार का गठन कर सकती हैं। काम चलाऊ सरकार का मंत्रिमंडल और संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) नई सरकार के गठन को नहीं रोकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नई सरकार को स्वतंत्र रास्ता अपनाना चाहिए, नहीं तो सच्ची लोकतांत्रिक राजनीति की स्थापना नहीं होगी। (ललिता)