2009-05-14 18:32:13

चीनी विनिमय दर की नीति की निंदा करना चीन व अमरीका के बीच व्यापार सवाल के समाधान में मददगार नहीं है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ शू ने 14 मई को पेइचिंग में कहा कि चीनी विनिमय दर की नीति की निंदा करना चीन व अमरीका के बीच व्यापार सवाल के समाधान में मददगार नहीं है।

अमरीकी सांसद द्वारा हाल में की गयी चीनी विनिमय दर की नीति की निंदा पर चर्चा करते हुए मा छाओ शू ने कहा कि चीन की विनिमय दर की नीति की अमरीका समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय जानकारी लेता है। विनिमय दर पर चीन की निंदा करना अमरीका में व्यापार संरक्षणवादी की भावना बढ जाएगा और सवाल के समाधान में मददगार नहीं है।(रूपा)