प्रिय दोस्तो , आज हम इस कार्यक्रम में पेइचिंग के पुराने शाही राज्य प्रासाद के बगल में स्थित शाही होटल का दौरा आगे करने जा रहे हैं । यह शाही होटल भूमिगत रेस्तरां , गेस्ट रुम व बरामदे इन तीन भागों में बटा हुआ है। जिन में भूमिगत रेस्तरां व प्रथम मंजिल के गेस्ट रुमों का रंग सुनहरा है , दूसरी मंजिल का रंग हरा है और तीसरी मंजिल का रंग गहरे नीले का है । होटल के लोबी में खड़ा होकर विशेष डिजाइनर द्वारा बनायी गयी विशाल रोशनीदार शिशा खिड़कियों से पुराने राज्य शाही प्रासाद की लान दीवारों , हरित शीशों से तैयार खपरैलों और पीले रंग की चार दीवारों को साफ साफ देखा जा सकता है , जबकि होटल के भीतर पीले , हरे और नीले ये तीन रंग ठीक चीन के प्राचीन राजशाही महलों में प्रयुक्त तीनों लोकप्रिय रंग ही हैं । डिजाइनरों की नजरों में ये रंग जीवनी शक्ति से ओतप्रोत है और चीनी संस्कृति का एक भाग ही है ।
शाही होटल में कुल 55 कमरे प्राचीन चीन के 55 राजाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं , मजे की बात है कि हरेक कमरे के चाबी कार्ड पर कमरे का नम्बर होने के बजाये उसी राजा की तस्वीर अंकित हुई है , ग्राहक इसी तस्वीर सहित कार्ड अपना कमरा खोल सकता है । जब ग्राहक इस होटल को छोड़ते हैं , तो यह होटल मुफ्त में उसी राजा की तस्वीर युक्त एक चीनी मोहर भेंट करता है । महा निर्देशक ल्यू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसी सेवा से चीनी परम्परागत संस्कृति की अभिव्यक्ति की जायेगी ।
मसलन जब कोई ग्राहक कमरे में पधारे , तो हम उन्हें यह बता देते हैं कि यहां ठहरने के दौरान उन के प्रथम फोन का पहले तीन मिनट मुफ्त में है , चाहे इस फोन का सम्पर्क दुनिया की किसी जगह से क्यों न हो । बेशक , ग्राहक हम से अवश्य ही इस का कारण पूछना चाहते हैं , हम उन्हें यह बता सकते हैं कि यह चीनियों की आदत है । क्योंकि हम चीनी लोग कहीं भी जगह जाते हैं , तो वहां पहुचने के बाद अपने घरवालों को जरूर अपने सुख चैन की सूचना देते हैं । इसलिये अपने सुख चैन देने की फीस नहीं लेनी चाहिये । चीनी लोगों में एक कहावत है कि यदि मां बाप जीवित हो , तो बेटा उन से दूर बाहर नहीं जाता है , बाहर जाने पर सूचना वापस भेजना भी जरूरी है । ग्राहक रहने के लिये हमारे शाही होटल आये हैं , हम चाहते हैं कि वे अपने सुख चैन को घरवालों को सूचित करें ।
हालांकि शाही होटल के उद्घाटन को एक साल से कम समय हुआ है , पर दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के ग्राहक उस के बड़ा प्रशंसक बन गये हैं । नवम्बर 2008 में अमरीका की विश्वविख्यात पत्रिका फुबर्स ने घोषित व्यापारियों के सब से पसंदीदा 12 होटलों में इसी शाही होटल का नाम भी है ।
जर्मनी के मिचेल चैबल इस शाही होटल का सहायक जनरल मेनेजर हैं । उन्हों ने परिचय देते हुए कहा कि इस शाही होटल का बेमिसाल स्थल व विशेष डिजाइन विदेशी ग्राहकों का आकर्षम का केंद्र है , बहुत से विदेशी ग्राहक रहने के लिये दूर दूर से यहां आते हैं ।
बहुत से ग्राहक हमारे होटल की अलग ढंग की डिजाइन को पसंद करते हैं । बड़े बड़े होटलों की तुलना में यह होटल उन्हें ज्यादा पसंद है। क्योंकि इस छोटे होटल में उन्हें ग्राहकों के साथ सम्पर्क करने का ज्यादा मौका मिलता है , उन के दैनिक काम का अधिकतर समय ग्राहकों के साथ बीत जाता है ।
स्पेन से आयी सुश्री रेनाट अपने पति के साथ पेइचिंग के दौरे पर आयी । उन्हें लगता है कि यह शाही होटल सुविधापूर्ण व आरामदेह ही नहीं , बल्कि नजदीगी से चीनी संस्कृति महसूस हो सकती है । उन्हों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा इस होटल का भौगोलिक स्थान बेहद अच्छा है , हम बाहर निकलते ही पुराने राज्य शाही प्रासाद को देख सकते हैं । साथ ही हम ने देखा है कि आसपास के गलियों में निर्मित पुरानी वास्तु शैलियों से युक्त निवास स्थान बड़े ढंग से सुरक्षित रखे हुए हैं । मेरा विचार है कि आधुनिक होटल में रहते हुए भी नजदीगी से स्थानीय रीति रिवाज महसूस हो सकता है , यह एक बेजोड़ विकल्प है । जब आप पुरानी गलियों में घूमते हैं , तो अपनी आंखों से आम चीनियों के असली दैनिक जीवन को देख पाते हैं , जबकि यह जीवन पहले सिर्फ पुस्तकों में मिलता था ।
आरामदेह वातावरण को छोड़कर इस शाही होटल में व्यजन नामक रेस्तरां भी है , इस रेस्तरा में शाही परिवारों के भोजन बनाता है । दिन ढहने के बाद आप अपने मित्रों के साथ पुराने राज्य शाही प्रासाद व चिंग शान पार्क को देखने के साथ साथ शाही भोजन चखने में बड़े आनन्द हो उठते हैं ।