2009-05-14 11:26:58

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने श्रीलंका के युद्धरत विभिन्न पक्षों से आम नागरिकों की सुरक्षा करने का आह्वान किया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 13 तारीख को श्रीलंका की सशस्त्र मुठभेड़ से आम नागरिकों को पहुंचे नुकसान पर बंद बैठक बुलायी और प्रथम बार एक वक्तव्य जारी करके श्रीलंका की सरकारी सेना व सरकार विरोधी सशस्त्र शक्ति से आपात कार्यवाई करके आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

रिपोर्ट के अनुसार, हाल में श्रीलंका की सरकारी सेना उत्तर पूर्वी श्रीलंका क्षेत्र में लिट्टे के साथ लड़ाई लड़ रही है। संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान की मून ने 11 तारीख को वक्तव्य जारी करके कई सौ श्री लंकाई आम नागरिकों के मुठभेड़ में मारे जाने पर गहरा खेद प्रकट किया। श्रीलंकाई रक्षा मंत्री श्री गोटाभाया रादजापाक्से ने 12 तारीख को कहा कि सरकारी सेना ने लिट्टे के साथ लड़ाई में आम नागरिकों की रक्षा करने के सिलसिलेवार कदम उठाये हैं।(श्याओयांग)