भारत में अंतिम यानि की पांचवें चरण का आम चुनाव 13 मई को तीसरे पहर समाप्त हो गया,एक महीने तक चला मतदान अब समाप्त हुआ है।
वर्तमान चरण का आम चुनाव उत्तर प्रदेश आदि 7 प्रदेशों व 2 केन्द्रीय शासित क्षेत्रों के 86 चुनाव क्षेत्रों में आयोजित हुआ और 10 करोड़ 80 लाख मतदाताओं ने इस में भाग लिया। मतदान स्थानीय समयानुसार 13 मई को सुबह 7 बजे से तीसरे पहर 5 बजे तक आयोजित हुआ। भारतीय चुनाव आयोग के अधिकारी कुरेशी ने कहा कि पांचवें चरण के आम चुनाव की मतदान दर 62 प्रतिशत रही है, जबकि सभी पांच चरणों की कुल मतदान दर 59 से 60 प्रतिशत तक है।
भारतीय चुनाव आयोग 16 मई को मत-गणना का परिणाम सार्वजनिक करेगा। नई संसद 2 जून से पहले गठित होगी। (ललिता)