पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अब्बास मेजर जनरल ने 12 मई को घोषणा की कि अप्रैल के अंत से शुरू सैन्य कार्यवाही में पाकिस्तान सुरक्षा बल ने कुल 751 सशस्त्र व्यक्तियों को मार डाला है।
श्री अब्बास ने इस्लामाबाद में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान सुरक्षा बल के कुल 29 सैनिक मारे गए हैं और अन्य 77 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल सशस्त्र व्यक्तियों का विनाश या गिरफ्तारी करने की हर संभव कोशिश करेंगे। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि सैन्य कार्यवाही कितने लंबे समय तक जारी रहेगी।
श्री अब्बास ने यह भी कहा कि सशस्त्र व्यक्ति उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत के बुनर, स्वात आदि क्षेत्रों से भाग रहे हैं, जहां सेना की सैन्य कार्यवाही चल रही है। सुरक्षा बल भाग रहे नागरिकों में से सशस्त्र व्यक्तियों की पहचान करेंगे। अब्बास का अनुमान है कि वर्तमान में तकरीबन एक लाख से दो लाख तक लोग मुठभेड़ से प्रभावित क्षेत्रों से भाग रहे हैं। (मीनू)