प्रिय दोस्तो , जैसा कि आप जानते हैं कि चीन की राजधानी पेइचिंग का पुराना राज्य शाही प्रासाद प्राचीन चीन के राजाओं व रानियों का सब से प्रतिष्ठित रहस्यपूर्ण स्थल रहा है । आज एक अलग पहचान बनाने वाला होटल आप को राजाओं के पड़ोसी बनाने का असाधार अनुभव देगा । इसी होटल में ठहरने पर आप को जो आनन्द मिलता है , वह पुराने जमाने के किसी राजा को कभी भी महसूस नहीं हुआ था । तो आइये , अब हम चले पेइचिंग के पुराने राज्य शाही प्रासाद के बगल में स्थित शाही होटल देखने ।
शाही होटल पुराने राज्य शाही प्रासाद के पूर्व में शहर रक्षा नदी के तट पर अवस्थित है और बिलकुल पुराने राज्य शाही प्रासाद के बगल में खड़ा हुआ है । सुबह धुप की मुलायम किरणों में पुराने राज्य शाही प्रासाद , शाही पार्क चिंग शान और पेइहाई पार्क के अनुपम भू दृश्यों का आनन्द उठाते हुए नाश्ता किया जा सकता है , जबकि शाम को आसपास की गलियों में बुजुर्ग हाथ में पिंजड़े लिये घूमते और बाल बच्चे क्रीड़ा करते हुए दिखायी देते हैं , यह मन छूने वाला दृश्य केवल प्राचीन देश की राजधानी पेइचिंग और पेइचिंग की पुरानी गलियों में देखने को मिल सकता है । इस शाही होटल के संस्थापक व महा निर्देशक ल्यू शाओ चुन ने ठीक यहां की बेमिसाल भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर इसी शाही होटल स्थापित करने का फैसला किया है । उन का कहना है कि मेरे ख्याल से यहां एक बहुत अच्छी जगह है । यहां चहल पहल होने पर भी एकदम शांत रहा है , और ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि वह शहर के बीचोंबीच में स्थित भी है । क्योंकि पर्यटक यहां पर आज से कोई सात सौ साल पहले निर्मित पुराने राज्य शाही प्रासाद को देख सकते हैं , फिर पूर्व की ओर नजर दौड़ाये , तो शहर की प्रसिद्ध रौनकदार वांग फू चिंग सड़क के दोनों किनारों पर निर्मित आधुनिक इमारतों को देख पाते हैं , हालांकि इन दोनों प्रकार वाले निर्माणों के बीच कोई सात आठ सौ वर्ष का अंतर है , पर फिर भी वे इतने सामंजस्यपूर्ण रूप से नजर आते हैं , यह अकाल्पनिक भू दृश्य देखकर लोग चमतकृत रह जाते हैं और पर्यटकों को यह कल्पना करने पर मजबूर हो गया कि मैं कौन हूं , कहां से आया हूं और फिर कहां जाऊंगा । इसलिये मुझे यह स्थल अतुल्य स्थान बेहद पसंद आया ।
दोस्तो , शायद शाही होटल का नाम सुनते ही आप के मन में शानदार चीनी पुरानी पारम्परिक वास्तु शैली युक्त महल का चित्रण आया हो , पर यदि आप ने वास्तव में इस होटल में कदम रखा , तो इस होटल की फेशनेबुल वास्तु शैली और सजावटें आप को अवश्य ही अचंभे में डालेंगी । इस शाही होटल के महानिर्देशक ल्यू शाओ चुन ने कहा कि यह शाही होटल एक विश्वविख्यात जर्मन डिजाइन कम्पनी ग्राफट ने पहले छोटी गय़ी पक्की दीवारों व छतों के आधार पर एक आधुनिक होटल का रूप दिया है । उन्हों ने कहा कि इसीलिये आप को इस होटल में प्रवेश करते ही मन में स्वभावतः यह शंका पैदा हो सकती है कि क्या यह होटल चीन में है , क्या यहां शाही होटल का है , यह तो सरासर एक अत्याधुनिक व फेशनेबुल स्थल ही है । वास्तव में आप की यह शंका पूर्व व पश्चिम और प्राचीन परम्परागत चीन व वर्तमान अग्रसर चीन के बीच की सही जोड़ ही है ।
इस लेख का दूसरा भाग अगली बार पेश किया जायेगा , कृपया आप इसे आगे पढें ।