2009-05-13 11:24:40

वु पांग क्वो यूरोप की यात्रा पर

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष वु पांग क्वो रूस, ओस्ट्रिया और इटली की औपचारिक व मैत्रीपूर्ण यात्रा के लिए 13 तारीख के सुबह पेइचिंग से रवाना हुए। वे मास्को में होने वाली चीन रूस संसदीय सहयोग समिति के तीसरे सम्मेलन में भी भाग लेंगे। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उप महा सचिव छो वीच्वो ने हाल में कहा कि श्री वु पांग क्वो की मौजूदा यात्रा चीनी नेता की एक महत्वपूर्ण राजनयिक गतिविधि है और उक्त तीन यूरोपीय देशों के साथ चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के आवाजाही व सहयोग को बढ़ावा देगी । रूस श्री वु पांगक्वो की मौजूदा यूरोप यात्रा का पहला पड़ाव है । रूस की यात्रा के दौरान श्री वु पांग क्वो रूसी राष्ट्रपति मेडमेडव, रूसी राज्य डूमा के अध्यक्ष व रूसी संघीय कमेटी के अध्यक्ष के साथ वार्ता करेंगे और चीन रूस संसदीय सहय़ोग कमेटी के तीसरे सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उप महा सचिव छो वीच्वो ने इधर के सालों में चीन रूस संबंधों के विकास का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहाः इधर के सालों में चीन रूस रणनीतिक सहयोग व साझेदारी संबंध उच्च स्तर पर निरंतर स्वस्थ रूप में स्थिर विकसित हो रहा है, दोनों देशों में राजनीतिक विश्वास और बढ़ा, विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग में भारी प्रगति हुई और अन्तरराष्ट्रीय मामलों में रणनीतिक सहयोग दिनोंदिन प्रगाढ होता जा रहा है। श्री छो ने यह भी कहा कि इस साल चीन व रूस के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है ,दोनों देशों के सामने संबंधों के विकास के नए मौके मौजूद हैं। श्री छो ने कहाः इस साल चीन और रूस के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है, इस के उपलक्ष्य में चीन रूस भाषा वर्ष की गतिविधि शुरू हो चुकी है । दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिए नया मौका आया , चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा ने रूसी संसदीय सहयोग कमेटी के साथ दो सफल सम्मेलन भी आयोजित किए है। 2005 में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और रूसी राज्य डूमा व रूसी संघीय कमेटी के बीच नियमित आदान प्रदान व्यवस्था कायम हुई , चीन रूस संसदीय सहय़ोग कमेटी का हरेक साल एक सम्मेलन आयोजित होता है, जो बारी बारी से एक दूसरे देश में होगा। 2006 के मई माह में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष वु पांग क्वो की रूस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने संसदीय सहयोग कमेटी का प्रथम सम्मेलन बुलाया। इस तरह चीन रूस संसदीय सहयोग व्यवस्था नियमित बन गयी । रूस की यात्रा समाप्त होने के बाद श्री वु पांगक्वो क्रमशः आस्ट्रिया और इटली की यात्रा करेंगे। सूत्रों के अनुसार यह चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष की पिछले 15 सालों में प्रथम आस्ट्रिया यात्रा होगी और 12 सालों में उन की प्रथम इटली यात्रा होगी। इन दो देशों के साथ चीन के द्विपक्षीय संबंध तथा संसदीय आवाजाही की चर्चा में श्री छो वीच्वो ने कहाः वर्तमान में चीन ओस्ट्रिया संबंध अच्छी तरह विकसित हो रहा है और दोनों देशों की विधि संस्थाओं के बीच आवाजाही लगातार बढ़ती गयी तथा आर्थिक व्यापारिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक तकनीकी और स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संबंधी क्षेत्रों में आदान प्रदान व सहयोग गहरा हो रहा है और उन में प्रचूर उपलब्धियां हासिल हुई हैं। चीन इटली का संपूर्ण रणनीतिक साझेदारी संबंध बेहतर बढ़ रहा है, दोनों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आदान प्रदान व सहयोग में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त हुईं. अन्तरराष्ट्रीय मामलों में सलाह मशविरा और समन्वय बरकरार रहा है । चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और इटली के प्रतिनिधि सदन के बीच नियमित आदान प्रदान व्यवस्था कायम हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष वु पांग क्वो यात्रा के दौरान अलग अलग तौर पर इन दो देशों के राज्याध्यक्षों और सरकारी प्रधानों से मुलाकात करेंगे और संसद अध्यक्ष के साथ वार्ता करेंगे।