श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रामबूकवेला ने 12 तारीख को कोलोम्बो में मीडिया से कहा कि कोई दस हज़ार बंधकों का बचाव करने के लिए श्रीलंका सरकारी सेना ने सुरक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया और लिट्टे के साथ कड़ी लड़ाई लड़ी।
आई.ए.एन.एस. की रिपोर्ट के अनुसार रामबूकवेला ने कहा कि सरकारी सेना ने सुरक्षा क्षेत्र में 90 आम लोगों का बचाव किया और लिट्टे के 35 सदस्यों को मार डाला है। सरकारी सेना के द्वारा पिछले सप्ताह में कई सौ आम लोगों को मारने की घटना को रामबूकवेला ने गलत बताया । उन्होंने कहा कि आम जनता को हताहती से बचाने के लिए सरकारी सेना ने भारी अस्त्रों का प्रयोग बंद किया हुआ है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा क्षेत्र में हुई आम जनता की हताहती घटना का कारण है लिट्टे की गोलीबारी।(होवेइ)