2009-05-12 18:26:17

नेपाल की राजनीति में पैदा अशांति संबंधी रिपोर्ट तथ्याधारित नहीं है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ शू ने 12 मई को पेइचिंग में कहा कि संबंधित मीडिया की नेपाल की राजनीति में पैदा अशांति संबंधी रिपोर्ट तथ्याधारित नहीं है।

हाल में नेपाल की राजनीति में अशांति पैदा हुई। भारतीय टाईम्स ने रिपार्टिंग करते हुए कहा कि नेपाल में पैदा अशांति चीन सरकार के द्वारा किए गए हेरफेर के कारण है। मा छाओ शू ने उसी दिन भारतीय टाईम्स की संबंधित रिपोर्ट का खण्डन किया। उन्होंने कहा कि चीन सरकार एक दूसरे के भीतरी मामलों में दखल न देने के नियम पर कायम है। मैत्रीपूर्ण पड़ोसी के रूप में चीन की हार्दिक आशा है कि नेपाल के संबंधित पक्ष एकता बनाए रखते हुए शांति प्रक्रिया बढ़ा सकेंगे ताकि राजनीतिक स्थिरता व आर्थिक विकास को मूर्त रूप दिया जा सके।(रूपा)