2009-05-12 16:20:10

वन छुआन जबरदस्त भूकंप की पहली वर्षगांठ पर स्मृति समारोह आयोजित

वन छुआन जबरदस्त भूकंप की पहली वर्षगांठ पर 12 मई की दोपहर बाद स् छवान प्रांत की वन छुआन काउंटी के इन शो कस्बे में स्मृति समारोह आयोजित हुआ ।चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ व अन्य नेताओं और विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों समेत कई सौ लोग इस समारोह में उपस्थित हुए ।

स्मृति समारोह के शुरू में संगीत के बीच बीस सलामी सैनिकों ने एक विशाल स्मृति घडी के सामने फूलों की दस टोकरियां रखीं ।इस स्मृति घड़ी का समय 14 बजकर 28 मिनट है ,जो भूकंप आने का समय है । 14 बजकर 28 मिनट पर समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने भूंकप में मारे गए बंधुओं और राहत कार्य में मारे गए शहीदों के लिए मौन रखा।

फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म आयोजित की गयी । इस के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने महत्वपूर्ण भाषण दिया । भाषण देने के बाद हू चिन थाओ समेत सभी लोगों ने अलग-अलग तौर पर वन छुए भूंकप की वर्णन दीवार के सामने फूल रखे।

ध्यान रहे 12 मई 2008 को चीन के स्छ्वान प्रांत की वन छुए काउंटी में 8 डिग्री वाला जबरदस्त भूकंप आया ,जिस से भारी जान माल की हानि हुई ।एक साल में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों का पुननिर्माण जोरों पर है और स्थानीय लोगों का जीवन सामान्य हो रहा है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040