2009-05-12 15:01:09

श्री बान की मून ने मुठभेड़ में श्रीलंका के आम लोगों की मौत पर हैरानी प्रकट की

संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री बान की मून ने 11 तारीख को जारी एक वक्तव्य में पिछले सप्ताह श्रीलंका सरकार व लिट्टे के बीच हुई मुठभेड़ में कई सौ आम लोगों की मौत पर हैरानी प्रकट की।

श्री बान की मून ने कहा कि उन्होंने कई बार दोनों पक्षों से भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में भारी अस्त्रों का प्रयोग करने पर रोक लगाने की अपील की थी, लेकिन वर्तमान में इस प्रकार के अस्त्रों का प्रयोग किया जा रहा है।

श्री बान की मून ने अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने की अपील की, और लिट्टे से आम लोगों को मुठभेड़ क्षेत्र से चले जाने के लिए कहने का आग्रह किया। उन्होंने साथ ही कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय श्रीलंका की स्थति पर ध्यान दे रहा है।(होवेइ)