2009-05-12 11:23:50

भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की जनता नए घरों का निर्माण तेज़ी से कर रही है

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के स्छ्वान प्रांत के महा सचिव श्री ल्यू छी बाओ ने हाल में स्छ्वान में कहा कि पिछले एक वर्ष में स्छ्वान प्रांत ने अति गंभीर भूकंप तथा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के गंभीर प्रभाव को दूर किया है। भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की जनता ने भी अपनी मेहनत से नए घरों का निर्माण तेज़ी से कर रही है।

श्री ल्यू छी बाओ ने बेई छ्वान की पुरानी काऊंटी की धरोहर में विभिन्न तबकों के 300 से ज्यादा प्रतिनिधियों के साथ वन छ्वान भूकंप की वर्षगांठ की गतिविधि में भाग लिया। उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद पुनः निर्माण कार्य ठीत ढंग से चल रहा है और अभी तक पुनः निर्माण में 38.1 प्रतिशत पूंजी डाली गयी है। इस के अलावा, गत वर्ष स्छ्वान प्रांत की आर्थिक वृद्धि 9.5 प्रतिशत तक पहुंची और इस वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि 10.8 प्रतिशत रही है, जिस में तेज़ विकास की अच्छी प्रवृत्ति नजर आती है।

श्री ल्यू छी बाओ ने कहा कि स्छ्वान प्रांत भूकंप के बाद पुनः निर्माण की बहाली करेगा और तीन वर्षों के पुनः निर्माण मिशन को दो वर्षों में पूरा करने की कोशिश करेगा।