भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 11 मई को पंजाब प्रदेश में चुनावी सभा में भाग लेते समय कहा कि पिछले चार चरणों के चुनाव के बाद अब कांग्रेस पार्टी अवश्य ही भारत की प्रथम बड़ी पार्टी बनेगी और आम चुनाव में विजय पाएगी।
श्री मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सभी 5 चरणों के चुनाव का परिणाम सार्वजनिक होने के बाद गठबंधन सरकार बनाने की योजना की घोषणा करेगी। अब सत्तारूढ़ यू. पी. ए. में परिवर्तन होगा। उन्होंने आशा प्रकट की कि वामपंथी पार्टी कांग्रेस के साथ सहयोग करने के रास्ते पर वापस आएगी। कांग्रेस वामपंथी दक्षिणपंथी पार्टियों के साथ संयुक्त सरकार का गठन करने को तैयार है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस वामपंथी दक्षिणपंथी पार्टियों की भारत-अमरीका नाभिकीय समझौता रद्द करने की मांग स्वीकार नहीं करेगी। (ललिता)