नेपाली राष्ट्रपति यादव ने 10 मई को संविधान सभा को एक पत्र भेजा,जिस में नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने व एक बहुदलीय सरकार का गठन करने की मांग की गई है।
नेपाली राष्ट्रपति के कार्यालय ने 10 मई को तीसरे पहर बयान देते हुए कहा कि पूर्व निर्धारित समय में विभिन्न पार्टियों के बीच नये सरकार का गठन असंभव होने की स्थिति में अंतरिम संविधान के अनुसार राष्ट्रपति यादव ने संविधान सभा से नये प्रधानमंत्री का चुनाव करके एक बहुदलीय सरकार या पार्टियों की संयुक्त सरकार का गठन करने की मांग की।