अमरीका ,जर्मनी ,नोर्वे समेत 16 देशों व संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों ने 11 तारीख को सामूहिक रूप से कार्यवाहक नेपाली प्रधान मंत्री प्रचंदा से मुलाकात की।उन्होंने नेपाल के विभिन्न पक्षों से एकता बनाए रखकर शांति प्रक्रिया आगे बढाने की अपील की ताकि नेपाल में राजनीतिक स्थिरता व आर्थिक विकास पूरा हो सके ।
भेंटवार्ता में प्रतिनिधियों ने आशा प्रकट की कि नेपाल सकुशलता से वर्तमानु राजनीतिक संकट से गुजर सकेगा और देश की शांति प्रक्रिया पूरी करेगा ताकि नेपाल में शांति व विकास का ऐतिहासिक लक्ष्य साकार हो सके ।
प्रतिनिधियों ने उसी दिन नेपाल की कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद कोइराला से भी मुलाकात की ।