2009-05-11 17:58:32

जरदारी ने पाकिस्तान के स्थान की मजबूती की बात दोहरायी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी ने 10 मई को दोहराया कि पाकिस्तान तालिबान के पाकिस्तान में निरंतर विस्तार से नष्ट नहीं होगा

जरदारी ने उसी दिन एन बी सी के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान की जनसंख्या 18 करोड़ है, जो विद्रोहियों की संख्या से ज्यादा अधिक है। पाकिस्तान नष्ट नहीं होगा। उन्होंने कहा कि तालिबान से पैदा खतरा पाकिस्तान और अफगानिस्तान का विशेष सवाल नहीं है, बल्कि 21 शताब्दी में मानव के सामने मौजूद नई चुनौती है। इसलिए अन्तरराष्ट्रीय समुदाय को इस चुनौती का सामना करने के लिए एक रणनीति ढूंढ़नी पड़ेगी।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040