ब्रिटिश स्वतंत्र टी.वी.न्यूज़ ने 9 तारीख को कहा कि उस ने अपनी कंपनी के तीन संवाददाताओं को श्रीलंका में तमिल जनता की जीवन स्थिति की रिपोर्टिंग करने के लिए निर्वासित किया है।
इस कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उक्त तीन संवाददाताओं ने एक रिपोर्ट की जिस में श्रीलंका में तमिल जाति की जनता के साथ किए जा रहा दुर्व्यवहार, कपड़ों व आहार का अभाव शामिल है। इस रिपोर्ट के जारी होने पर श्रीलंका की पुलिस ने इन तीन संवाददाताओं को गिरफ्तार किया और उन को निर्वासित कर दिया। इस कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उन की कंपनी इस घटना पर श्रीलंका सरकार को स्पष्टीकरण देगी।(होवेइ)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |