पाक सेना ने 10 तारीख को कहा कि पिछले 24 घंटों में पाक सुरक्षा टुकड़ी ने पाक उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में करीब दो सौ सशस्त्र व्यक्तियों को मार गिराया है।
सेना ने कहा कि पाक सुरक्षा टुकड़ी ने उत्तर-पश्चिमी भाग के स्वात व शान्गला आदि कई क्षेत्रों में सैन्य कार्यवाई की, सुरक्षा टुकड़ी ने सशस्त्र व्यक्तियों के एक कैंप को नष्ट किया है।
सेना ने साथ ही कहा कि सशस्त्र व्यक्ति सड़क पर बम विस्फोट की योजना बना रहे हैं, इसलिए सेना ने स्थानीय लोगों को अपनी सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा है।
पाक राष्ट्रपति ज़रदारी ने 10 तारीख को दोहराया कि पाकिस्तान पर तालिबान की कार्यवाहियों से कोई कुप्रभाव नहीं पड़ेगा ,उत्तर-पश्चिमी भाग की स्थिति यदि नहीं बदली तो सैन्य कार्यवाई जारी रहेगी।
उसी दिन अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमान के कमांडर श्री पिट्रउस ने भी कहा कि पाक सरकार ने तालिबान पर हमला करने में अपना संकल्प दिखाया है, उन्होंने साथ ही कहा कि अमेरिकी सेना सीमा पारकर पाकिस्तान में तालिबान पर हमला नहीं करेगी।(होवेइ)