2009-05-10 16:30:36

पाकिस्तान ने सशस्त्र तत्वों के प्रहार को मजबूत करने का फैसला किया

पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने 9 तारीख को आपात बैठक बुलाकर उत्तर पश्चिमी इलाके में सशस्त्र तत्वों के प्रहार को मजबूत करने का फैसला किया ।

पाक प्रधान मंत्री युसफ गिलानी ने इस बैठक के बाद बताया कि पाक सरकार ने वार्तालाप के जरिये सशस्त्र तत्वों की समस्या हल करने की कोशिश की थी ,पर सशस्त्र तत्वों ने हथियार डालने से इंकार कर दिया ।इस स्थिति में पाक सरकार के पास सशस्त्र बल के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है ।गिलानी ने कहा कि सशस्त्र तत्वों पर प्रहार करना पाक सुरक्षा बल की अनिवार्य जिम्मेदारी है ।उन्होंने कहा ,यह एक आम युद्ध नहीं है ।वह छापामार युद्ध की विशेषता रखता है ।हम ने अंतिम विजय नहीं पायी है ।पाक सुरक्षा बल न्यूनतम हानि से अधिकतम सफलता पाने की जिम्मेदारी निभाएगी और यथाशीघ्र ही इस युद्ध को समाप्त करेगी।

उसी दिन पाक सेना ने वक्तव्य जारी कर कहा कि पाक सेना ने इसी दिन स्वात घाटी में हुई फौजी कारवाई में 55 सशस्त्र तत्वों को मार डाला है ।लडाई में पाक सुरक्षा बल के कई जवान घायल हुए ।