2009-05-09 17:32:16

वियतनाम द्वारा प्रस्तुत दक्षिण समुद्र के बाह्य केन्टिनेटल रेखांकित प्रस्ताव गैरकानूनी व व्यर्थ है

वियतनाम ने हाल ही में केन्टिनेटल रेकांकन कमेटी को एक तरफा तौर पर दक्षिण समुद्र के बाह्य केन्टिनेटल रेखांकित प्रस्ताव पेश किया है , इसी संदर्भ में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ श्वी ने 8 मई को संवाददाता के प्रश्न के उत्तर में कहा कि वियतनाम का प्रस्ताव चीनी राजकीय प्रभुसत्ता , प्रभुसत्ता अधिकार और प्रशासनिक अधिकार के खिलाफ है और वह गैरकानूनी और व्यर्थ भी है ।

पता चला है कि मलेशिया और वियतनाम ने 6 मई को केन्टिनेटल रेखांकन कमेटी को संयुक्त रूप से 2 सौ समुद्री मील के बाहर केन्टिनेटल रेखांकित प्रस्ताव पेश किया , वितयनाम ने 7 मई को एक तरफा तौर पर फिर दक्षिण समुद्र के बाह्य केन्टिनेटल रेखांकित प्रस्ताव पेश किया ।

मा छाओ श्वी ने कहा कि चीन शी शा व नान शा द्वीप समूहों समेत दक्षिण समुद्र के सभी द्वीपों व उस के आसपास के निकट समुद्री क्षेत्र पर निर्विवाद प्रभुसत्ता युक्त है और संबंधित समुद्रीय क्षेत्र व उस की तह पर प्रभुसत्ता और प्रशासन का हकदार भी है । वियतमान द्वारा प्रस्तुत तथाकथित बाह्य केन्टिनेटल रेखांकित प्रस्ताव चीनी राजकीय प्रभुसत्ता व प्रभुसत्ता अधिकार व प्रशानिक अधिकार के खिलाफ है और वह गैरकानूनी और व्यर्थ भी है ।