2009-05-08 16:58:20

चीन के स्छ्वान भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां

दोस्तो , 8 मई को चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय में 12 मई भूकम्प के बाद पुनर्निर्माण के बारे में न्यूज ब्रीफिंग में राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के उप प्रधान मू हुंग ने कहा कि वर्तमान में भूकम्प के बाद सभी पुनर्निर्माण कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हो गयी हैं ।

2008 में स्छ्वान के वन छ्वान क्षेत्र में आये तगड़े भूकम्प से भूकम्प ग्रस्त जनसमुदाय और आर्थिक व सामाजिक विकास को जान माल का भारी नुकसान हुआ । पिछले एक साल में भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के व्यापक कार्यक्रताओं व स्थानीय लोगों के कठोर परिश्रम व समाज के विभिन्न जगतों के पुरजोर समर्थन की वजह से पुर्ननिर्माण कार्य में भारी प्रगति हुई है । अभी तक स्छ्वान , कानसू और शेनशी इन तीनों प्रांतों के रेल , सुपर हाइवे और हवाई अड्डे जैसे महत्वपूर्ण यातायात के आधारभूत संस्थापनों की पूर्ण रूप से मरम्मत हो गयी है । दूर संचार सरंजामों के पुनर्निर्माण में 70 प्रतिशत पूंजी का प्रयोग किया गया है । भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के 98 प्रतिशत औद्योगिक कारोबारों में उत्पादन चालू हुआ है । शहरों व कस्बों के व्यवस्थित निर्माण , ग्रामीण निर्माण , विपत्तियों की रोकथाम व कमी , पारिस्थितिकि बहाली , भूमि उद्धार और मानसिक जन्मबूमि आदि निर्माण परियोजनाएं पूरी तरह शुरु हो गयी हैं ।

उक्त न्यूज ब्रीफिंग में चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के उप प्रधान मू हुंग ने कहा अप्रैल 2009 के अंत तक स्छ्वान स कानसू और शेनशी भूकम्प ग्रस्त प्रांतों में पुनर्निर्माण में तीन खरब 60 अरब य्वान से अधिक पूंजी का प्रयोग किया गया है , जो कुल प्रस्तावित पूंजी का एक तीहाई भान बनती है ।

रिपोर्ट के अनुसार शहरी व ग्रामीण रिहायशी मकानों का निर्माण पुनर्निर्माण कार्य का सब से अहम व प्राथमिक भाग है , वर्तमान कुछ प्रांतों में ग्रामीण मकानों का मरम्मत काम पूरा होने वाला है । जहां तक कि पूरी तरह नष्ट मकानों का ताल्लुक है , उन का निर्माण कार्य 2009 के अंत तक या वसंत त्यौहार से पहले पूरा होगा , उसी वक्त सभी किसान स्थायी टिकाऊ मकानों में रहेंगे ।

चीनी मकान व शहरी व ग्रामीण निर्माण मंत्रालय के शहरी व ग्रामीण योजना विभाग के डायरेक्टर थांग खाई ने परिचय देते हुए कहा मैं अभी भी स्छ्वान से लौट आया हूं , यदि नवीनतम आंकड़ों से देखा जाये , तो ग्रामीण मकानों का मरम्मत काम पूरा हो गया है । 80 प्रतिशत के नये मकानों का निर्माण कार्य़ भी पूरा हुआ है । इसलिये स्थायी ग्रामीण मकानों की निर्माण रफ्तार बहुत तेज है , स्छ्वान प्रांत चालू वर्ष की सर्दियों से पहले ग्रामीण वासियों को स्थायी मकानों में रहने देने में बिलकुल समर्थ है ।

रिक्चर पैमाने पर 8.0 तीव्रता वाले भयंकर भूकम्प से भूकम्प ग्रस्त लोगों को जान माल का भारी नुकसान हुआ , जिन में बाल बच्चों को हुआ नुकसान सब से दुखदायक है । इस के मद्देनजर चीन सरकार ने स्पष्ट अनुरोध पेश किया है कि स्कूलों को सब से सुरक्षित , सब से टिकाऊ और सब से निश्चिंत निर्माणों का रूप दिया जाये । राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के उप प्रधान मू हुंग ने कहा कि वर्तमान में भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण कार्य की रफ्तार से देखा जाये , स्कूलों का निर्माण काफी तेज है ।

अभी तक करीब 70 प्रतिशत छात्र स्थायी स्कूलों में पढ़ते हैं , इस साल के अंत तक हम 95 प्रतिशत छात्रों को स्थायी स्कूलों में पढ़ने देंगे ।

2010 के वसंतकालीन सत्र तक हम सभी छात्रों को स्थायी स्कूलों में पढ़ने को सुनिश्चित बना देंगे ।

यह पूछे जाने पर कि भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में चंद इकाइयों ने पुनर्निर्माण पूंजी का गैर कानूनी तौर पर इस्तेमाल किया है , तो वित्त मंत्रालय के आर्थिक निर्माण विभाग के डायरेक्टर वांग पाओ आन ने कहा कि पूजी के सुरक्षित व कारगर प्रयोग की सुनिश्चितता के लिये नाना प्रकार वाली नियमावलियों के निर्धारण के अतिरिक्त चीनी निगरानी व निरीक्षण मंत्रालय और वित्त मंत्रालय नियमिय या अनियमित रूप से उक्त पूंजी के प्रयोग की जांच पड़ताल भी करते हैं । मौजूदा स्थिति की दृष्टि से समूची पुनर्निर्माण पूंजी का प्रयोग सुरक्षित कहा जा सकता है । पर कुछेक क्षेत्रों में पुनर्निर्माण पूंजी के दुरुपयोग मामले को गम्भीर रुप से निपटा जायेगा ।

चीन सरकार द्वारा प्रस्तुत लक्ष्य के अनुसार आगामी तीन सालों में पुनर्निर्माण कार्य पूरा होगा , ताकि भूकम्प ग्रस्त जनता शीघ्र ही सुख चैन से जीवन बिता सके ।