2009-05-08 16:07:15

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने वसंत कालीन《चीनी विदेशी व्यापार स्थिति रिपोर्ट》जारी की

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने हाल में वसंत कालीन《चीनी विदेश व्यापार स्थिति रिपोर्ट》जारी की, जिस में कहा गया है कि आम तौर पर देखा जाए, तो चीनी विदेश व्यापार की स्थिति में हाल में सकारात्मक परिवर्तन आया है,लेकिन विदेश व्यापार के सामने मौजूद बाह्य वातावरण फिर भी गंभीर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली तिमाही में चीन के आयात-निर्यात में बड़ी मात्रा में गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार की मांग की स्थिरता और चीन द्वारा निर्यात को स्थिर बनाने व आयात का विस्तार करने के लिए उठाए गए कदमों का प्रारंभिक तौर पर परिणाम निकला है । मार्च में चीनी विदेश व्यापार में बेहतरीन परिवर्तन आया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में विभिन्न देशों ने बैंकिंग की स्थिरता   व अर्थव्यवस्था को प्रेरित करने वाली नीति अपनाई है, जिस से विश्व आर्थिक स्थिति में और बिगाड़ आने पर रोक लगायी गयी  है। घरेलू स्थिति से देखा जाए, तो चीन सरकार द्वारा वृद्धि को बरकरार रखने, घरेलू मांग का विस्तार करने और ढांचे को बदलने के लिए लागू की गई नीतियों का भी प्रारंभिक सकारात्मक परिणाम निकला है, मैक्रो आर्थिक परिस्थिति में सकारात्मक परिवर्तन आया है ।(श्याओ थांग)