2009-05-08 10:04:43

चाइना रेडियो इंटरनेशनल सिडनी कोनफ्यूशस क्लासरूम की स्थापना हुई

7 मई को चाइना रेडियो इंटरनेशनल सिडनी कोनफ्यूशस क्लासरूम की औपचारिक स्थापना हुई ।यह कोनफ्यूशस क्लासरूम चाइना रेडियो इंटरनेशनल और आस्ट्रेलिया चीन शिक्षा व संस्कृति केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित है ,जो दक्षिण प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थापित प्रथम कोनफ्यूशस क्लासरूम और विश्व में चाइना रेडियो इंटरनेशनल का 11वां कोनफ्यूशस क्लासरूम है ।चीन और आस्ट्रेलिया के विभिन्न जगतों ने इस का उच्च मूल्यांकन किया ।

चाइना रेडियो इंटरनेशनल के अध्यक्ष वांग कंग न्यान और आस्ट्रेलिया चीन शिक्षा व संस्कृति केंद्र के बोर्द सदस्य ली तंग को ने उल्टी गिनती की आवाज में सिडनी कोनफ्यूशस क्सालरूम का परदा उठाया । चीनी भाषा के प्रचार के रास्ते पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया ।

इस रस्म में भाग लेने वाले सिडनी स्थिति चीनी महावाणिज्यदूत हू शान ने सिडनी कोनफ्यूशस क्लासरूम की स्थापना का उच्च मूल्यांकन किया ।उन्होंने कहा ,चाइना रेडियो इंटरनेशनल देश में चीनी भाषा शिक्षा कार्य चलाने की मुख्य संस्थाओं में से एक है ।आज स्थापित हुआ कोनफ्यूशस क्लास रूम चाइना रेडियो इंटरनेशनल द्वारा आस्ट्रेलिया व दक्षिण महासागर प्रशांत क्षेत्र में स्थापित पहला कोनफ्यूशस क्सालरूम है ,जो एक नये माध्यम से चीनी भाषा व चीनी संस्कृति सिखाएगा ।यह नयी प्रयास है ,जो सिडनी ,न्या साउथ वेल्स यहां तक कि आस्ट्रेलिया के विभिन्न जगतों के आम आदमियों के लिए चीनी भाषा सीखने का एक अधिक आसान व प्रभावी माध्यम प्रदान करेगा ।

चाइना रेडियो इंटरनेशनल विश्व में चीनी भाषा के प्रचार में विशिष्ट भूमिका निभाता आया है ।इस की चर्चा करते हुए सी आर आइ के अध्यक्ष वांग कंग न्येन ने बताया ,सी आर आइ की 53 विदेशी भाषों की सेवाएं हैं ।उन के प्रसारण में चीनी भाषा सीखें कार्यक्रम होता है ,जो चीनी भाषा में रूचि रखने वाले लाखों विदेशी दोस्तों की मांग पूरा करता है ।दिसंबर 2007 में चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने ब्रोडकास्टिंग कोनफ्यूशस कालेज की स्थापना की ।हम रेडियो ,इंटरनेट व मल्टि मीडिया के जरिये चीनी भाषा सिखाते हैं और विश्व के विभिन्न स्थानों में 11 कोनप्यूशस क्लासरूम की स्थापना कर चुके हैं ।

आस्ट्रेलिया चीन शिक्षा व संस्कृति केंद्र के बोर्ड सदस्य ली तंग को ने इस रस्म पर बताया ,कोनफ्यूशस क्लासरूम न सिर्फ चीनी भाषा व संस्कृति के प्रचार का मंच है ,बल्कि चीन और आस्ट्रेलिया की जनताओं की मैत्री का पुल है ।मुझे विश्वास है कि कोनफ्यूशस क्लासरूम की स्थापना से दो देशों की जनता का संबंध अधिक घनिष्ठ होगा ।

ध्यान रहे पिछले पांच साल में आस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले चीनी यात्रियों में से 60 प्रतिशत से अधिक यात्रियों ने सिडनी का दौरा किया ।आस्ट्रेलिया में पढने के लिए आये 70 प्रतिशत से अधिक चीनी छात्र सिडनी में रहते हैं ।सिडनी के वाणिज्य ,शिक्षा व पर्यटन जगतों के लिए चीन के साथ आवा जाही को मजबूत करने का बडा महत्व है ।इसी कारण सिडनी म्युनिसिपल सरकार ने कोनफ्यूशस क्लासरूम की स्थापना का बडा समर्थन किया ।सिडनी के शिक्षा विभाग के निदेशक फिल लामबर्ट ने बताया ,आस्ट्रेलिया और चीन के बीच घनिष्ठ आर्थिक व सांस्कृतिक आवाजाही होती है ।हमें विश्वास है कि आस्ट्रेलियाई छात्रों के लिए सहयोगी साझेदार समझना अनिवार्य है ।पिछले बीस साल में न्यू साउथ वेल्स में चीनी भाषा शिक्षा कार्य का बडा विकास हुआ ।आज हमारे 20हजार छात्र सरकारी स्कूलों में चीनी भाषा सीखते हैं ।विभिन्न कोलोनियों के स्कूलों में चीनी भाषा सीखने वाले छात्रों की संख्या 10हजार से अधिक है ।इरस के अलावा विश्वविद्यालयों व पेशेवर शिक्षा कालेजों में चीनी भाषा सीखने वाले छात्रों की संख्या भी बढ रही है ।पिछले 19 साल में शिक्षा ब्यूरो हर साल चीनी भाषा प्रतियोगिता आयोजित करता आया है ।वर्ष 2008 में 3000 से अधिक लोगों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।

चिन च्यांग ने चीनी भाषा प्रतियोगिता में भाग लिया था ।इस रस्म पर उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि चीनी संस्कृति के प्रेमी के नाते वे सिडनी कोनफ्यूशस क्लासरूम पर बडी आशा बांधते हैं ।उन्होंने कहा ,इस पर मैं बहुत खुश हूं ।यहां बहुत कंपनियां व उद्यम चीन में बिजनिस करते हैं ।वे इस भाषा में बडी रूचि रखते हैं ।पर उन को लगता है कि चीनी भाषा सीखना बहुत कठिन है ।सो मुझे लगता है कि कोनफ्यूशस क्लासरूम की स्थापना बडी अच्छी बात है और चीनी भाषा सीखने का न्या माध्यम है ।