2009-05-07 19:09:19

चीन में पहली खेप के ए.एच.एक एन.एक ग्रस्त रोगियों से घनिष्ठ संपर्क रखने वालों के लिए अलगाव जांच को हटाया गया

चीन में पहली खेप के ए.एच.एक एन.एक ग्रस्त रोगियों से घनिष्ठ संपर्क रखने वालों के लिए अलगाव जांच को हटाया गया, 7 तारीख को वे पेइचिंग आदि 18 शहरों में स्थित अलगाव जांच जगहों से बाहर आ गए हैं।

ये ए.एच.एक एन.एक ग्रस्त रोगियों से घनिष्ठ संपर्क रखने वाले 30 अप्रैल को विमान से मैक्सिको शहर से शांगहाई पहुंचे थे। इस विमान में एक मैक्सिको वासी को हांगकांग में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के विषाणु से ग्रस्त पाया गया, तो चीन सरकार ने इस विमान के 160 यात्रियों के प्रति अलगाव जांच कदम उठाने का निर्णय लिया।

5 तारीख को 43 मैक्सिको वासी मैक्सिको सरकार के विशेष विमान से मैक्सिको वापस गए हैं, साथ ही 8 मैक्सिको वासियों ने स्वेच्छा से चीन में रहकर चिकित्सा जांच करवाने का निर्णय किया है।

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 तारीख को वक्तव्य जारी करके कहा कि अगर उक्त 8 मैक्सिको वासी ए.एच.एक एन.एक फ्लू से ग्रस्त नहीं पाए गए तो 7 तारीख को इन 8 व्यक्तियों के लिए जारी अलगाव जांच को हटाया जाना चाहिए।(होवेइ)