2009-05-07 19:04:26

चीन की नाभिकीय नीति और नाभिकीय रणनीति पारदर्शी है

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री मा जाऔ श्यू ने 7 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की नाभिकीय नीति और नाभिकीय रणनीति पारदर्शी है। चीन के नाभिकीय निरस्त्रीकरण का रूख सर्वविदित है।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जापान के प्रधानमंत्री असो टारो ने हाल में यूरोप में भाषण देते समय चीन के नाभिकीय शस्त्रों के आधुनिकीकरण के बारे में कहा कि चीन और जनवादी कोरिया की संबंधित गतिविधियों से उत्तर पूर्वी एशिया की सुरक्षा स्थिति में तनाव बढ़ा है। श्री मा ने कहा कि हमें मालूम नहीं है कि मौजूदा स्थिति में जापनी नेता चीन की नाभिकीय समस्या का उल्लेख कर आखिर क्या उद्देश्य पाना चाहते हैं । (पवन)