मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जापान के प्रधानमंत्री असो टारो ने हाल में यूरोप में भाषण देते समय चीन के नाभिकीय शस्त्रों के आधुनिकीकरण के बारे में कहा कि चीन और जनवादी कोरिया की संबंधित गतिविधियों से उत्तर पूर्वी एशिया की सुरक्षा स्थिति में तनाव बढ़ा है। श्री मा ने कहा कि हमें मालूम नहीं है कि मौजूदा स्थिति में जापनी नेता चीन की नाभिकीय समस्या का उल्लेख कर आखिर क्या उद्देश्य पाना चाहते हैं । (पवन)