2009-05-07 19:03:28

चीन ने पेरिस से तिब्बत की समस्या पर ज्यादा गलतियां न करने का आग्रह किया

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री मा जाऔ श्यू ने 7 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन पेरिस से चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने और तिब्बत की समस्या पर ज्यादा गलतियां न करने का आग्रह करता है।

रिपोर्ट के अनुसार दलाई लामा जून में पेरिस के मानद नागरिक की उपाधि स्वीकार करने के लिए पेरिस जाएंगे। श्री मा जाऔ श्यू ने कहा कि एक साल पहले पेरिस की संसद ने दलाई लामा को पेरिस का मानद नागरिक बनाने का जो प्रस्ताव पारित किया , जिस से चीनी लोगों में जबरदस्त क्रोध भड़क उठा । अगर पेरिस नगर पालिका दलाई लामा को मानद नागरिक की उपाधि देगी , तो उसे अवश्य ही एक बार फिर चीनी लोगों द्वारा किये जाने वाले कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा।

श्री मा ने कहा कि चीन और फ्रांस के विभिन्न जगतों के लोगों की कोशिश से अब दोनों देशों के संबंध सुधर रहे हैं। चीन को आशा है कि फ्रांस चीन के साथ दोनों देशों के संबंध आगे बढ़ाने के लिए कोशिश कर सकेगा। (पवन)