2009-05-07 18:41:06

चीनी मौसम ब्यूरो के निदेशक ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में तिब्बत द्वारा उठाया गया कदम सकारात्मक है और कारगर भी

चीनी राष्ट्रीय मौसम ब्यूरो के महानिदेशक श्री चङ योंगक्वांग ने हाल में कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश द्वारा जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में उठाया गया कदम सकारात्मक है और इस से प्रारंभिक परिणाम निकल गया ।

उन्होंने पांच तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में आयोजित एक विशेष रिपोर्टिंग सम्मेलन में कहा कि इधर के वर्षों में तिब्बत ने पारिस्थितिकी संरक्षण व निर्माण को गति दी, वन रोपण की दर लगातार उन्नत हुआ ।

श्री चङ ने कहा कि विश्व जलवायु के गर्म होने की पृष्ठभूमि में तिब्बत का जलवायु भी गर्म हो रहा है, जिस की गति देश के स्तर से ज्यादा है । भविष्य में विश्व जलवायु परिवर्तन जारी रहेगा, तो तिब्बत के लिए इस प्रकार के परिवर्तन का कैसा अनुकूल होगा । उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि तिब्बत को पारिस्थितिकी सुरक्षा बाड़ के संरक्षण व निर्माण परियोजना के निर्माण को गति देनी चाहिए और शीघ्र ही जलवायु परिवर्तन निपटारा प्रस्ताव जारी करेगा, ताकि जलवायु परिवर्तन मुकाबले कार्य को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाया जा सके ।(श्याओ थांग)