स्छ्वान प्रांतीय सरकार के न्यूज़ प्रवक्ता यू वेई ने परिचय देते हुए कहा कि विपदा क्षेत्र के ग्रामीण मकानों का पुनर्निमाण कार्य इस साल के अंत में समाप्त होगा, शहरों में मकानों का पुनर्निमाण कार्य अगले साल मई से पहले समाप्त होगा। यू वेई ने कहा कि अगले साल के वसन्त में सब से गंभीर विपदा वाले 29 क्षेत्रों के छात्र नए स्कूलों में पढ़ना शुरु करेंगे। चिकित्सा सेवा आदि बुनियादी सेवा संरचनाओं का 99 प्रतिशत दो सालों में सुनिश्चित किया जाएगा। वर्तमान में स्छ्वान प्रांत ने 12 लाख 96 हज़ार विपदा ग्रस्त लोगों को रोजगार दिलाया है।
स्छ्वान प्रांत का लक्ष्य है, सितम्बर 2010 तक विपदा वाले क्षेत्रों में बुनियादी जीवन स्थिति व आर्थिक स्थिति विपदा से पहले की स्थिति तक पहुंचाना या और बेहतर करना।
स्छ्वान प्रांत के वित्त ब्यूरो के प्रधान ह्वां चिन शेन ने परिचय देते हुए कहा कि अब तक स्छ्वान प्रांत को 15 अरब 75 करोड़ चीनी य्वान का चंदा मिला है, और 10 अरब 20 करोड़ चीनी य्वान का प्रयोग किया गया है। चंदे के प्रयोग की स्थिति स्छ्वान प्रांतीट सरकार की वेबसाईट पर देखी जा सकती है ।(होवेइ)