स्छ्वान प्रांत का लक्ष्य है, सितम्बर 2010 तक विपदा वाले क्षेत्रों में बुनियादी जीवन स्थिति व आर्थिक स्थिति विपदा से पहले की स्थिति तक पहुंचाना या और बेहतर करना।
स्छ्वान प्रांत के वित्त ब्यूरो के प्रधान ह्वां चिन शेन ने परिचय देते हुए कहा कि अब तक स्छ्वान प्रांत को 15 अरब 75 करोड़ चीनी य्वान का चंदा मिला है, और 10 अरब 20 करोड़ चीनी य्वान का प्रयोग किया गया है। चंदे के प्रयोग की स्थिति स्छ्वान प्रांतीट सरकार की वेबसाईट पर देखी जा सकती है ।(होवेइ)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |