2009-05-07 10:11:27

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय व विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संयुक्त रूप से ए.एच.एक एन.एक फ्लू की रोकथाम स्थिति की जानकारी दी

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट ने छह तारीख को यह खबर जारी की कि 5 मई के दोपहर बाद चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय व चीन स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि कार्यालय ने पेइचिंग में संयुक्त रुप से एक न्यूज ब्रीफिंग आयोजित करके चीन स्थित दूतावासों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को ए.एच.एक एन.एक फ्लू की रोकथाम स्थिति की जानकारी दी।

चीन स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि हान्स ट्रोएडसन ने बल देकर कहा कि अब विश्व फ्लू फैलाव पांचवें स्तर पर है। इस का मतलब है कि फ्लू का बड़ा फैलाव आने वाला है। विभिन्न देशों को जल्द ही आपातकालीन तैयारी करके सकारात्मक कदम उठाने चाहिए।

चीन सरकार ने हाल ही में यह फैसला किया है कि केंद्रीय सरकार 5 अरब य्वान रन मिन बी की विशेष पूंजी लगाकर ए.एच.एक एन.एक फ्लू की रोकथाम में प्रयोग करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य आपात कार्यालय के उपाध्यक्ष ल्यांग तुङ मिंग ने कहा कि चीन सरकार और गंभीर व जटिल महामारी की रोकथाम करने की तैयारी करेगी, और लगातार अंतर्राष्ट्रीय सहयोग व आदान-प्रदान को मजबूत करके संयुक्त रूप से नये संक्रमित रोगों के खतरे का मुकाबला करेगी।

छह तारीख के दोपहर बाद चार बजकर 32 मिनट पर मैक्सिको जाने वाले चीनी दक्षिण एयरलाइंस का चार्टर विमान 98 चीनी यात्री लेकर सुचारू रूप से शांघाई के पूतुंङ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। मैक्सिको सरकार द्वारा भेजा चार्टर विमान भी क्रमशः शांघाई, पेइचिंग, क्वांगचो व हांगकांग आदि क्षेत्रों से 103 मैक्सिको नागरिकों को लेकर छह तारीख की सुबह हांगकांग से रवाना होकर मैक्सिको वापस लौटा है।(चंद्रिमा)