2009-05-07 09:46:27

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ फ़ोन में बातचीत की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने छह तारीख की रात को वायदे के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ फ़ोन पर बातचीत की।

हू चिन थाओ ने कहा कि दोनों पक्षों के नेताओं ने पिछले महीने लंदन में आयोजित जी.बीस के दूसरे वित्तीय शिखर सम्मेलन के दौरान  सफल वार्ता   की और एक साथ 21वीं शताब्दी में सकारात्मक सहयोग व चतुर्मुखी चीन-अमरीका संबंध का निर्माण करने की कोशिश करने पर सहमति की, और चीन व अमरीका की रणनीतिक आर्थिक वार्ता व्यवस्था की स्थापना करने, एक साथ अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करने, और महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में समन्वय व सहयोग को मजबूत करने पर विस्तृत सहमति प्राप्त की, ताकि चीन-अमरीका संबंध को एक नये विकास के दौर में पहुंचाया जा सके। वर्तमान में दोनों देशों के संबंधित विभाग संजीदगी के साथ उक्त सहमतियों को मूर्त रूप दे रहे हैं। चीन अमरीका के साथ चीन-अमरीका संबंध को स्वस्थ व स्थिरता से आगे बढ़ाना चाहता है।

ओबामा ने कहा कि लंदन में चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के बीच हुई वार्ता से अमरीका व चीन दोनों देशों में सहयोग के विकास की संभावना तैयार हुई  है। यह दोनों देशों में रणनीतिक वार्ता की एक अच्छी शुरूआत  है।
हू चिन थाओ ने हाल ही में अमरीका के कुछ क्षेत्रों में ए.एच.एक एन.एक फ्लू फैलने पर सच्चे दिल से सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि चीन सरकार ए.एच.एक एन.एक फ्लू की रोकथाम पर पूरा ध्यान दे रही है, और विश्व स्वास्थ्य संगठन व अमरीका आदि पक्षों के साथ आदान-प्रदान करके सहयोग मजबूत करना और एक साथ मानव के सामने आई इस सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा की चुनौती का मुकाबला करना चाहती है।

ओबामा ने हू चिन थाओ की सांत्वना के लिए धन्यवाद दिया, और कहा कि अमरीका ने ए.एच.एक एन.एक फ्लू का मुकाबला करने के लिये कारगर कदम उठाया है। और अमरीका इस मामले के विकासक्रम पर ध्यान देता रहेगा।(चंद्रिमा)