2009-05-06 19:31:13

चीन में पूंजी निवेश के विस्तार की नीति ने अर्थतंत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए भूमिका अदा की

चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग ने 6 तारीख को परिचय देते हुए कहा कि पहली तिमाही की स्थिति के अनुसार चीन में पूंजी निवेश की नीति ने अर्थतंत्र के विकास को आगे बढ़ाने में भूमिका अदा की है।

परिचय के अनुसार गत वर्ष की चौथी तिमाही से चीन सरकार ने मकानों का निर्माण करने, गांवों में बिजली व पेयजल व्यवस्था स्थापित करने, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि के क्षेत्रों में तीन खेप में 3 खरब य्वान का पूंजी निवेश किया। वन छ्वान में भूंकप आने के बाद पुनः निर्माण कार्यों में भी 1 खरब 20 अरब य्वान की पूंजी लगाई गयी।

इस वर्ष की पहली तिमाही में चीन में हुआ पूंजी निवेश पिछले साल से 28.8 प्रतिशत बढ़ा है। नए प्रोग्रामों में किया गया पूंजी निवेश पिछले साल के समान समय से 87.7 प्रतिशत बढ़ा है। (पवन)